Loading...
अभी-अभी:

ब्यावरा मलावर में पुलिस ने घेराबंदी कर 11 लाख की अवैध शराब की जब्त

image

Feb 4, 2019

दिनेश शर्मा - पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत खरे के निर्देश में आज मलावर थाने पर सूचना मुताबिक जिसमें पालक मैं आज दिनांक 04/02/2019 के करीब 4:00 बजे सुबह की जरिया सूचना मुताबिक प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी नरसिंहगढ़  तरफ से शराब लेकर आ रही है सूचना मुताबिक पुलिस थाना मलावर थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं पूरा स्टाफ पगड़ी बंगला पहुंचकर पगड़ी बांग्ला से 2 टीम बनाकर चेकिंग पॉइंट लगाया गया तभी एक सफेद रंग की पिकअप नरसिंहगढ़ से आती दिखाई दी जिसे रोककर चेकिंग की गई तो पिक अप ड्राइवर चेकिंग के दौरान भागने का प्रयास किया जिसे का पीछा किया।

दूसरी टीम ने सोनकच्छ रोड पर की चेकिंग

पुलिस टीम को अवगत करवाया गया तो सामने से टीम को देख कर पिकअप वाहन ड्राइवर ने सोनकच्छ गांव की तरफ मोड़ दिया कर बागा जिसका पीछा किया तो वहां तेजी चलाते हुए सोनकच्छ के पहले  वाहन छोड़ कर चला मौके से फरार हो गया पुलिस टीम की मदद से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 2347 को चेक किया तो खरी रंग की कार्टून जिस पर विद्यांचल डिस्ट रिलीज पा ली पीलूखेड़ी लिखा था जब पिकअप चेक की गई तो प्लान मंदिर सफेद होना पेटी को गिना गया तो 105 पेटी प्लान मंदिरा सफेद के होने पाया गया।

11,15,000 रुपए कीमत आंकी गई

पिकअप क्रमांक एमपी 04 जीबी 2345 कीमत 800000 रुपए एवं अवैध शराब 105 पेटी जिसमें 5250 क्वार्टर कुल 950 लीटर अवैध मदिरा कीमत 31500 रुपए कुल कीमत 1115000 रुपए की है पंचनामा कर अपराध क्रमांक 2919 धारा 34, दो आबकारी  का पंजीबद्ध कर विवेचन मैं लिया जाकर आरोपी वाहन चला की तलाश जारी है एवं वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 2345 को सर्च करने पर वाहन मालिक अनिल पिता धर्मदास मालवी निवासी सेमरा गेट भोपाल का होना पाया गया जिसकी तलाश कर माल के संबंध में पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब पकड़ने में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाति एएन शर्मा सउनि एम एम कुंभकार पआर 266 मनोहर शर्मा कार 547 ब्रजराज सिंह आर 454 रामदीन कार 228 संजय दमोह मुकेश पवैया थाना मलावर का विशेष योगदान रहा।