Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ः पुलिस ने चोरी की 9 मोटरसाइकिल समेत 4 लोगों को दबोचा

image

Apr 26, 2019

राजेन्द्र शर्मा- पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने एवं उन्हें जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उक्त संबंध में कठोर कदम उठाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

वाहन चेकिंग मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिखाई तत्परता

इस अभियान के चलते दिनांक 23/04/2019 को दौरान वाहन चेकिंग मुखबिर की सूचना मिली कि खिलचीपुर तरफ से दो व्यक्ति राजगढ़ की ओर मोटरसाइकिल बेचने के लिए आ रहे हैं। सूचना की तस्दीक हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ़ के नेतृत्व में निरीक्षक जेबी राय थाना प्रभारी राजगढ़ द्वारा अपनी टीम पर ऊनि श्यामवीर सिंह तोमर,  प्रधान आरक्षक 435 राजेंद्र मालवीय, आरक्षक 78 अनिल नायक एवं आरक्षक 47 कमल सिंह के साथ मिड वे ट्रीट के पास राजगढ़ खिलचीपुर रोड पर पहुंचे। वहां चेकिंग पॉइंट लगाया गया, जहां मुखबिर के बताए हुये हुलिए के लोगों को हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, तो वे पुलिस को देख कर रफूचक्कर होने की कोशिश में भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा। दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम चेतन पिता राम प्रसाद सुतार उम्र 22 साल निवासी ग्राम गगोरनी थाना जीरापुर एवं सद्दाम पिता सलीम मंसूरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम गगोरनी थाना जीरापुर का होना बताया। पहले तो दोनों व्यक्तियों ने कन्नी काटने का काफी प्रयास किया। सख्ती से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिलों को राजस्थान के भालता जिला झालावाड़ क्षेत्र से चोरी करना बताया।

मामले में आरोपियों से उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई गई

दोनों वाहन चोरों से चोरी की मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर उनके खिलाफ प्रकरण तैयार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। वहीं वाहन चोरों से चोरी के बारे में और जानकारी प्राप्त की गई तो उनके द्वारा सोयत, मोहन बड़ोदिया शाजापुर एवं भालता झालावाड़ क्षेत्र से 9 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया है। मामले में आरोपियों से उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई गई, ताकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा सके। वहीं वाहन चोरों के बताए अनुसार राजू उर्फ राज पिता मांगीलाल सेन उम्र 22 साल निवासी ग्राम भन्दावद थाना जीरापुर के घर पर दबिश देकर उसके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, कोटा रेलवे स्टेशन की पार्किंग से एक मोटरसाइकिल, सद्दाम मंसूरी के घर से एक मोटरसाइकिल, चेतन सुतार के घर से एक मोटरसाइकिल तथा राय सिंह पिता बाबूलाल तवर निवासी ग्राम किशनपुरा थाना माचलपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल विधिवत जब्त की गई। जब्त की गई कुल 9 मोटर साइकिलों की कीमत लगभग 350000 आंकी गई है। आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 03/19 धारा 41(1)(4) 102 दंड प्रक्रिया संहिता एवं 379 भादवी के तहत प्रकरण कायम कर जांच में लिया गया है। मामले में चोरी गई मोटर साइकिलों के और भी खुलासे होने की प्रबल संभावना है। उक्त संपूर्ण सफलता में थाना कोतवाली प्रभारी श्री जे.बी. राय एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।