Loading...
अभी-अभी:

पुलिस ने भ्रष्ट अधिकारी को रंगे हांथ रिश्वत लेते लिया कब्जे में, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज

image

Oct 26, 2018

अशोक पाटीदार - लोकायुक्त पुलिस लगातार जिले में कार्रवाई कर रही है इन कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं आज भी लोकायुक्त पुलिस ने धार जिले में कार्रवाई करते हुए एक भ्रष्ट अधिकारी को अपने कब्जे में लिया है दरअसल यह पूरा मामला धार जिले के मनावर का है जहां पर गणपुर सेक्टर की महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कु रितिका जैन को लोकायुक्त पुलिस ने 6000 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए महिला बाल विकास विभाग के गणपुर सेक्टर कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा है।

रितिका जैन अपने अधिनस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बोन्द्री बाई से उसकी कार्य अवधि बढ़ाने के लिए 20000 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रही थी जिस पर से आज 6 हजार रुपये देना तय हुआ था जिसके पूर्व में 4 हजार रुपये दे चुकी है रिश्वत की मांग की शिकायत बोन्द्री बाई द्वारा लोकायुक्त इंदौर पुलिस को कि गई जिस पर से लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्रवाई करी है। कार्रवाई करने आए लोकायुक्त पुलिस के डी.एस.पी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि आरोपी रितिका जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है अभी कार्रवाई जारी है।