Oct 26, 2018
शैलेन्द्र पाठक - बिलासपुर में मिलान फैशन स्टाइल द्वारा होटल सिल्वर ओके में एक्सिबिशन कम सेल का दो दिवसीय आयोजन किया है आयोजन में देश बाहर के डिजाइनर साड़ी कपडे और जूलरी सहित घर के इंटीरिटर का सामान मौजूद है कई एंटीक और स्पेशल ड्रेस के साथ हाईफाई कलेक्शन मौजूदा है दिल्ली सहित बड़े शहरो के चुनिंदा महिला व्यपारियो ने मिलान में लगाया है मिलान के पहले दिन एक्सबिशन का उद्घाटन अनीता अग्रवाल ने किया।
अनीता अग्रवाल ने एक्सबिशन को बेहतरीन बताया साथ बिलासपुर में इस तरह की पहली प्रदर्शनी को बिलासपुर के लिए खास बताया और मिलान को एक्सिबिशन के लिए शुभकामना दी मिलान के उद्घाटन में छ.ग. चेंबर ऑफ़ कामर्स की पदाधिकारी मीनू टुटेजा ने बताया की दीपावली के पहले ये प्रदर्शनी लगी है खासकर डिजाइन साड़ी और कपडे यंहा है बिलासपुर रायपुर के साथ देश के कई हिस्से से महिलाये यंहा स्टाल लगाने पहुंची है दिल्ली से आई महिला व्यापारी आभा के मुताबिक आयोजकों ने और सुबह से ही कैमरो ने बेहद भरोसा दिलाया है।








