Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः शहीद भीमा नायक कॉलेज में बास्केटबॉल मैदान के घटिया निर्माण की खुली पोल

image

Jul 26, 2019

सचिन राठौड़- शहीद भीमा नायक कॉलेज में बने बास्केटबॉल मैदान के निर्माण में हुई घोटाले की पोल खुल गई। 13.52 लाख स्वीकृति के बाद भी अधूरा पड़ा है निर्माण। लोक निर्माण विभाग ने चंद महीने पहले ही किया था मैदान का निर्माण।

शहर का शहीद भीमा नायक पीजी कॉलेज प्रदेशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाएं हुए है। इस पहचान को कायम रखने के लिए शासन के साथ ही कॉलेज प्रशासन भी निरंतर प्रयासरत है। लेकिन जिले के विभागों से अहसयोग के कारण कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं से वचिंत रहना पड़ रहा है। जिसका असर अगले माह होने वाले कॉलेज के मूल्याकंन पर भी देखने को मिल सकता है। हम बात कर रहे है, पीजी कॉलेज के ठीक सामने बने बास्केटबॉल मैदान की, जिसका निर्माण जनभागीदारी मद से लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया गया है।

मैदान निर्माण के लिए जन भागीदारी मद से 13.52 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई

कॉलेज प्रशासन के अनुसार उक्त मैदान निर्माण के लिए जन भागीदारी मद से 13.52 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। और इसे लोक निर्माण विभाग द्वारा 6 माह में पूर्ण किया जाना था, लेकिन विभाग के लापरवाही का आलम यह है कि उक्त मैदान पर खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध कराई जानी वाली सुविधाएं अब तक नहीं मिल पाई है। मैदान निर्माण की पोल भी चंद महीनों में ही खुलकर सामने आ गई है। मैदान पर आई दरारों के कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अब तक खर्च हो चुके है 5.44 लाख

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग ने बास्केटबॉल मैदान निर्माण का कार्य ठेके पर दिया था। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा 13.52 लाख रुपए का स्टीमेट तैयार किया गया था। अब तक हुए निर्माण कार्य पर ठेकेदार द्वारा 5 लाख 44 हजार 971 रुपए का व्यय बताया गया है। विभाग के अनुसार 18 सितबंर 2018 में कार्य पूर्ण होना था, लेकिन कॉलेज प्रशासन व विद्यार्थियों की माने तो खिलाड़ियों की मांग अनुसार कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है।