Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री ग्राम योजना सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, ग्रामीणों में रोष

image

Jul 31, 2019

तरेंद्र सोनी : तहसील उमरेठ के ग्राम खारापिंडरई से गुरैयाथर में 80.55 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 1.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण हाल ही में पूरा किया गया है। ग्राम खारापिंडरई के ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी मेसर्स मोहन तिवारी परासिया द्वारा सड़क निर्माण से पूर्व सड़क पर अर्थवर्क कम्प्लीट नहीं किया गया, सड़क में मिट्टी के ऊपर बेलर तक नहीं फिराया गया, सड़क में डामरीकरण के पूर्व गिट्टी एवं गिट्टा नहीं बिछाया गया और केवल आधा इंच से एक इंच मोटाई का डामरीकरण कर दिया गया है पुलिया के स्थान पोल रखकर मिट्टी से पूरकर ऊपर से सड़क बना दी गयी, सड़क के दोनों तरफ साइड पटरी पर गिट्टि युक्त हार्ड मुरम की जगह किनारे की चिकनी मिट्टी खोदकर डाल दी गयी जिससे कीचड़ होकर वाहन फस रहे हैं। सड़क में एक जगह V आकार का मोड़ होने से दुर्घटनायें हो रही है वहीं सड़क बनने को 15 दिन भी पूर्ण नहीं हुए हल्के वाहन चलने पर भी सड़क टायर में लपटकर उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क चार माह भी नहीं चल पाएगी। 

ग्रामीणों ने उक्त गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण की लिखित शिकायत जनसुनवाई में जिला कलेक्टर सहित प्रधानमंत्री सड़क योजना के दफ्तर सहित अन्य कार्यालयों में भी की है परंतु ठेकेदार की दबंगई के चलते आज तक कोई जांच कार्यवाही नहीं हुई और ना ही कोई अधिकारी इस सड़क को देखने आया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।