Loading...
अभी-अभी:

डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों के तांबे के तार बरामद

image

Jul 31, 2019

इरफान खान : शहड़ोल जिले के धनपुरी थाना इलाके में डकैती की योजना बना रहे दस बदमाशों को धनपुरी पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से पुलिस को कई धारदर हथियार सहित पूर्व में चोरी किये गये लाखों के तांबे के तार भी बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस नें दो ऐसे व्यापारियों को भी पकड़ा है जो इनसे चोरी का माल खरीदते थे। पुलिस नें बताया ये आरोपी डकैती कि योजना बना कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देनें की फिराक में थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं।
 
एसईसीएल इलाके में डकैती की योजना बना रहे दस बदमाशों को धनपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा है। योजना बना रहे इन बदमाशों में राजा उर्फ पंजी, घनश्याम, संतोष, मुकेश, हुक़ूमदास, आशिफ, मुन्नू, जयपाल, छोटा ढीमर, नरेश शामिल है। पुलिस को इनके पास से कई धारदार हथियार भी बरामद हुये हैं, पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बीते दिन अमलाई ओसीएम से लाखों के तार चोरी करना भी स्वीकारा है जिसके बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही से लाखों रुपये के तार भी बरामद किये।

ये चोर कोयला खदानों से तार चोरी कर उससे तांबा निकालते थे और उसे जिन दो व्यापारियों को बेचते थे पुलिस नें उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि ये चोर लंबे समय से बेनीमाधव अग्रहरी व नंदकिशोर केशरवानी नाम के इन व्यापारियों को चोरी के तारों से तांबा निकालकर बेचते रहे हैं।