Loading...
अभी-अभी:

भिंडः कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन, किया कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों का बखान

image

Sep 12, 2019

गिरिराज बोहरे - कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने बुधवार की शाम शहर के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश की कमलनाथ सरकार की पिछले आठ माह की उपलब्धियों का बखान करते हुए अनेकों उन योजनाओं को गिनाया, जिन पर काम शुरू हो गया और जिन पर काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कमलनाथ सरकार ने जन कल्याणकारी कई फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के चलते शपथ ग्रहण के दो घंटे के अंदर ही किसानों की कर्ज माफी के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए थे। इसके तहत 50 फीसदी किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है और शेष पर काम किया जा रहा है।

किसानों, कन्याओं और महिलाओं को लभान्वित करने के लिए विभिन्न योजना

उन्होंने आगे कहा कि इन्दिरा गांधी गृह ज्योति योजना के तहत 100 यूनिट से कम खपत पर मात्र 100 रुपए बिल देने पर प्रदेश के करीब 62 लाख हितग्राहियों को लाभ मिला है। इंदिरा किसान ज्योति योजना के तहत अप्रैल 19 से प्रदेश में 10हार्स पावर तक के कृषि पंपों का बिल आधा कर दिया गया है, इससे 18 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। पिछड़े वर्ग के आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया है और सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। कन्या विवाह की राशि 28 से बढ़ाकर 51 हजार रुपए की गई है। प्रदेश प्रवक्ता ने महिला सशक्तिकरण के तहत पत्नी एवं पुत्री को मात्र 1100 रुपए के स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क पर संपत्ति का स्वामी बनाए जाने सहित ऐसी ही कई योजनाओं की जानकारी पत्रकारों के समक्ष रखी। साथ ही उन योजनाओं का भी बखान किया जो स्वीकृत होकर प्रदेश में लागू की जाने वाली हैं।

पत्रकारों ने प्रदेश प्रवक्ता राजावत से जिला अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञों के खाली पड़े पद कब भरे जाने का सवाल उठाया, तो उन्होंने जवाब हेतु प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से मोबाइल पर चर्चा कर बताया कि प्रदेश में 546 चिकित्सकों की भर्ती हो चुकी है। एक माह के अंदर भिण्ड के जिला अस्पताल को मेडिसिन विशेषज्ञ एवं अन्य डॉक्टर्स उपलब्ध हो जाएंगे।