Loading...
अभी-अभी:

दन्तेवाड़ाः कांग्रेसियों के ऑडियो हुये वायरल, धमकी और प्रलोभन का जिक्र

image

Sep 12, 2019

पंकज सिंह भदौरिया - दंतेवाड़ा उपचुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। दोनों प्रमुख राजनितिक दलों ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रचार प्रसार के बीच आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर भी जारी है। ऐसे में बाईट दो दिनों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं नेताओं व उनके सहयोगियों के बातचीत के रिकॉर्ड ने। कल कांग्रेस की प्रत्याशी देवती कर्मा की बेटी तूलिका कर्मा का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे भाजपा के कार्यकर्त्ता को जेल भेजने की धमकी दे रही थी। फिर जनता कांग्रेस के प्रत्याशी सुजीत कर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत उनके सहयोगियों पर तरह-तरह के प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए उनके बीच बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया है। दरअसल दंतेवाड़ा उपचुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ रही हैं। जनता कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा जारी तीन ऑडियो में वे मोहन मरकाम व् तरुण देवांगन से बात करने की बात कह रहे हैं।

प्रत्याशी स्वयं को मीडिया की सुर्ख़ियों में बनाये रखने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे

इस पूरे मामले पर दंतेवाड़ा में उपचुनाव की कमान संभाले मोहन मरकाम ने कहा कि जनता कांग्रेस के प्रत्याशी स्वयं को मीडिया की सुर्ख़ियों में बनाये रखने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं। जनता कांग्रेस के राष्ट्रिय एवं प्रदेश अध्यक्ष खुद 420 व अंतागढ़ टेपकांड मामले में संलिप्त होते हैं। मोहन मरकाम ने कहा कि यदि जनता कांग्रेस की आरोपों में सच्चाई है तो उन्हें पुलिस के पास व चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करनी चाहिए। हालाँकि एक ऑडियो में जिस व्यक्ति ने अपना नाम तरुण देवांगन बताया है। उसे मोहन मरकाम ने कांग्रेस का कार्यकर्त्ता होने भी स्वीकार किया है।