Loading...
अभी-अभी:

पहली बारिश नहीं झेल सकी प्रधानमंत्री सड़क, ठेकेदार ने बरती सड़क निर्माण में लापरवाही

image

Sep 5, 2019

अवनीश त्रिवेदी : ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्ग से जोड़ने की मंशा से चलाई जा रही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सड़क योजना प्रशासन की अनदेखी के चलते लापरवाही की भेंट चढ़ती जा रही है। ताजा मामला अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील का है। जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग 346 से मलऊखेड़ी ग्राम को जोड़ने वाली चार किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के दो माह बाद ही बारिश की भेंट चढ़ गई। इस सड़क के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया एवं गुणवत्ताहीन सामग्री का बेजा इस्तेमाल किया गया।

सड़क में जगह जगह बने गड्ढे
दो करोड़ ग्यारह लाख रुपये की लागत से बनी इस सड़क का निर्माण ठेकेदार नीरव हाथीशाह भोपाल द्वारा किया गया है। सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा किस कदर मनमानी की गई इसका उदाहरण सड़क की मौजूदा हालात को देखकर लगाया जा सकता है। चार किलोमीटर लंबे इस मार्ग में जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। कई स्थानों पर सड़क धंस गई है जिसके चलते सड़क में वाहन धंस जाते हैं। वहीं ठेकेदार द्वारा गड्ढे भरने के लिए किया जा रहा पेंचवर्क भी मापदंडो के अनुरूप नहीं है। 

2 महीने में ही सड़क की हालत खस्ता
दो महीने के अंतराल में ही सड़क की हालत खस्ता हो जाने के बाद भी प्रधानमंत्री सड़क योजना से जुड़े अधिकारियों ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीण भी कई मर्तबा इसकी शिकायत कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सीसी डालते समय ठेकेदार ने अर्थवर्क का कार्य सही तरीके से नहीं किया जिसके कारण बारिश में सीसी रोड के नीचे की मिट्टी का कटाव हो गया। इस कटाव के कारण कई बार वाहन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।