Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री 2 दिवसीय मालवा निमाड़ दौरे पर, चुनावी सभा में कांग्रस पर कसा तंज

image

Nov 19, 2018

वीरेन्द्र वर्मा : देश ने टूरिज़्म में 2 साल में बहुत तरक्की है हमारी संस्कृति और संस्कार का जितना प्रचार होना था नही हो पाया। 55 साल की सरकार और 15 की सरकार का अंतर पाता है कि नहीं ? बिजली और पानी की हालत क्या थी?  4.5 साल में विकास के नये आयाम लिखे है हमने। शिवराज विकास नही कर पाए, क्योकि मेडम की सरकार थी। जिस पार्टी के लोग ही उनके नामदार को सीरियस नही लेते है तो आप कैसे लोगे?  मिस्टर कंफ्यूज़ और कांग्रेस फ्यूज ये बात प्रधानमंत्री ने इंदौर में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान सभा में कही।

प्रधानमंत्री 2 दिवसीय मालवा निमाड़ के दौरे पर है। वे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के लिए सभी कर रहे है। आज इंदौर में मोदी ने राहुल औऱ सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस पर खूब व्यग्यत्मक लहजे में हमले किए। मोदी ने 4.5  साल की खूबियां गिनाई। शिवराज के लिए कांग्रेस का सहयोग नही करने और 4.5 में विकास होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जनता से 28 नवंबर को पहले मतदान बाद में जलपान करने की बात कहते हुए  भाषण समाप्त किया।