Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः निजी संस्थानों-स्कूलों में खुलेआम चल रही लूट

image

Apr 2, 2019

वीरेन्द्र वर्मा- इंदौर में नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही स्कूलों की लूट शुरू हो गई है। अब पालकों से दाखिला देने के भी पैसे मांगे जा रहे हैं, वो भी हजारों रुपए की मांग की जा रही है। पैसा नहीं देने पर बच्चों के दाखिले नहीं दिए जा रहे हैं। स्कूलों की लूट निजी संस्थानों में खुलेआम चल रही है।

टीसी के लिए एक टर्म की फीस देना आवश्यक

इंदौर में किड्स कॉलेज के नाम से एरोड्रम रोड एवं धार रोड पर निजी स्कूल है। इस स्कूल के संचालक ने अवैध वसूली का नया तरीका निकाला है। बच्चों को दूसरे स्कूल में प्रवेश लेने है तो टीसी के लिए एक टर्म की फीस देना आवश्यक है। एक टर्म की 10 हजार रुपए फीस है। स्कूल संचालक अभिषेक मिश्रा ने पालकों से इसकी मांग की है और न देने पर बच्चों के टीसी नहीं दिए जा रहे है। इस तरह 10-10  हजार रुपए की अवैध वसूली स्कूल द्वारा की जा रही है। पालकों को टीसी के लिए कई चक्कर खिलाएं जा रहे है। परेशान होकर बच्चों के अभिभावकों ने स्वराज एक्सप्रेस से सम्पर्क किया  तो स्कूलों की लूट उजागर हुई। इस मामले में स्कूल संचालक अभिषेक मिश्रा को कॉल किया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया।