Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः चेम्बर में गैस के कारण दम घुटने से हुई एक की मौत, दो मजदूर घायल  

image

Apr 2, 2019

विकास सिंह सोलंकी- इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब चेम्बर साफ करने चेम्बर में उतरे एक मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गया। उसे बचाने उतरे दो अन्य मजदूर भी चेम्बर में उतरते ही बेहोश हो गए। मामले की जानकारी लगते ही एसडीआरएफ का बचाव दल पहुंचा और तीनों मजदूरों को कड़ी मशक्क्त के बाद चेम्बर से बाहर निकाला। जिसमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए है, जिन्हे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल भर्ती किया गया है। बतया जा रहा है कि तीनों ही मजदूर बंगाल के पर्ने वाले के थे। 

सफाई के लिए मजदूर को बिना किसी सुरक्षा के उतारा गया

दरअसल बाणगंगा मेन रोड पर ठेकेदार दवरा चेम्बर सफाई के लिए मजदूर को बिना किसी सुरक्षा के उतारा गया था। चेम्बर में उतरते ही मजदूर चेम्बर की गैस की चपेट में आ गया और चेम्बर के अंदर ही बेहोश हो गया। जिसे बचाने उतरे उसके दो साथी भी चेम्बर में उतरते ही गैस की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए। पूरा ही मामला ठेकेदार की लापरवाही का बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।