Loading...
अभी-अभी:

प्रियंका गांधी के आने से देश की राजनीति में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है : कैलाश विजयवर्गीय

image

Feb 14, 2019

राज बिसेन - आज बालाघाट पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा प्रियंका गांधी के आने से देश की राजनीति में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कांग्रेस को विश्वास नहीं रह गया हैं इसलिये प्रियंका को लाया गया पिछले बार राहुल ने अकेले मोदी जी को अजमाया था और अब प्रियंका को साथ लेकर आ गये हैं। फिर भी कांग्रेस का कुछ नहीं होने वाला हैं यूपी में प्रियंका के असर को लेकर तंज कसते हुये कहा कि यूपी में कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला हैं। पहले राहुल गांधी और अखिलेश दोनों ने मिलकर देख लिया और वे कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाये। 

राफेल मामले पर भी दिया बयान

सपा और कांग्रेस को अपने नेतृत्व पर विश्वास नहीं रह गया हैं इसलिये अब अखिलेश बुआ (सुश्री मायावती) की गोद में बैठ गये हैं और राहुल गांधी बहिन प्रियंका को लेकर आ गये हैं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय बालाघाट के वारासिवनी में आयोजित भाजयूमो युवा संसद में शामिल होने के लिये आये हुये थे भाजपा नेता ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के राफेल मामले में दिये जा रहे बयान की निंदा करते हुये कहा कि अप्रमाणिक व गुमराह करने वाले बयान हैं कांग्रेस जैसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान निंदनीय हैं। 

कहा भाजपा का बेहतर प्रदर्शन होगा

जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर कहा कि यह बाल हठ हैं राहुल गांधी नासमझी और भ्रम में डाल रहे हैं उन्होने सवालिया करते हुये कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी राफेल में कोई गलती नहीं पायी हैं तो फिर इस मामले को जिला कोर्ट में भेजा जायेगा जेपीसी जांच की आवश्यकता नहीं है भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि केंद्र में इस बार फिर से मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी वह सहयोगी दलों के साथ भाजपा एनडीए सरकार बनायेगी पिछले बार के लोकसभा चुनाव की अपेक्ष इस बार अच्छा प्रदर्शन रहेगा। मध्यप्रदेश में भी भाजपा का बेहतर प्रदर्शन होगा।