Loading...
अभी-अभी:

पुलवामा हमलाः गुस्सा, शोक, संवेदनाओं का दौर

image

Feb 16, 2019

शिव कुमार रघुवंशी- सिलवानी कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए कायराना हमले के बाद पूरे देश गुस्से में हैं। वहीं जिला रायसेन  भी गुस्से से अछूता नहीं है। एक और जहां हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों का हाल सोचकर हर किसी का मन दुखित है, वहीं इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकी संगठनों को ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए हर कोई आगे आने को तैयार है। आतंकवादियों को जवाब देने के लिए क्या बुजुर्ग और क्या जवान और क्या महिला, बच्चे सभी एकजुट होकर इस समय आतंक को करारा जवाब देने के लिए कृत संकल्प हैं।

आतंकी संगठनों को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग

हमले के बाद से ही सबसे अधिक गुस्सा, शोक, संवेदनाओं का दौर चल रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा तहसील सिलवानी में देखने को मिला आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बजरंग चौराहा से एक विशाल जुलूस की शक्ल में हजारों की संख्या में सभी वर्ग के लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एकत्रित होकर पैदल तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां शहीद स्तंभ पर सभी लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण किया गया। उसके उपरांत सभी लोग सिलवानी थाने चौराहे पर पहुंचे। वहां पहुंचकर सभी लोगों ने पाकिस्तान का पुतला दहन किया और सभी लोगों द्वारा पाकिस्तान के पुतले को जूतों की माला पहनाकर जूतों से उसकी पिटाई भी की गई।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन- सेना के जवानों को खुली छूट देने की मांग

पुतला दहन के उपरांत हिंदू उत्सव समिति एव सभी वर्ग के लोगों द्वारा एस डी एम विनीत तिवारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना के जवानों को खुली छूट दी जाए, पाकिस्तान पर चढ़ाई की जाए। जम्मू-कश्मीर में जो सेना पर हमले पत्थरबाज़ लोग करते हैं, उन पर  तत्काल गोली मारने के आदेश दिए जाएं। जो भी नेता भारत के खिलाफ बयान बाजी करता हो, उस नेता के ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए और पाकिस्तान पर हमला करने की मिलिट्री को तत्काल आदेश जारी किए जाएं।