Loading...
अभी-अभी:

पुलवामा हमला : खुड़ावल गांव की माटी का एक और सपूत देश की खातिर न्योछावर

image

Feb 15, 2019

फतेह सिंह ठाकुर - मझौली के खुड़ावल गांव की माटी का एक और सपूत देश की खातिर न्योछावर हो गया पुलवामा आतंकी हमले की निशाना बनी सीआरपीएफ की 35 बटालियन में पदस्थ अश्वनी कुमार काछी उम्र 30 वर्ष की शहादत की खबर गुरुवार रात पिता को फोन पर मिली, तो वे अवाक रह गए देशसेवा के जज्बे से लवरेज सुकरू काछी ने बेटे की शहादत की खबर सुनने के बाद भी हौसला बनाए रखा उन्होंने पत्नी कौशल्या और बेटों को अश्वनी के शहीद होने की खबर दी फिर खुद को सम्भालते हुए परिवार का हौसला भी बढ़ाने लगे।

परिवार सहित पूरा गांव आक्रोशित

इस कायराना हमले को लेकर परिवार सहित पूरा गांव आक्रोशित है सुकरू की पांच संतानों में अश्वनी सबसे छोटे थे उनसे बड़े सुमंत, अनिल, अवधेश और बेटी ललिता हैं परिवार में सभी कीशादी हो चुकी है अश्वनी की शादी की बात चल रही थी वे आखिरी बार शरद नवरात्र में आए थे इसी चैत्र नवरात्र में फिर आने वाले थे खुड़ावल गांव के 80 के लगभग युवक सेना, बीएसएफ, आरपीएफ सहित अन्य बलों में भर्ती होकर देशसेवा कर रहे हैं वर्ष 2016 में इसी गांव की माटी में जन्मे रामेश्वर लोधी शहीद हुए थे। गांव के रविकांत यादव ने बताया कि रामेश्वर उनसे एक साल जूनियर थे। सिहोरा उत्कृष्ट विद्यालय से 12वीं पास होने के बाद से ही वे भर्ती की तैयारियों में जुट गए थे। दो साल पहले सीआरपीएफ में उनका चयन हुआ तो परिजन की खुशी का ठिकाना नहीं था।

एसडीएम आशीष पांडे पहुंचे परिजनों से मिलने

राजस्थान में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद छह महीने पहले ही वे जम्मू-कश्मीर में तैनात हुए थे वह पढ़ाई के दौरान ही एनीसीसी की ट्रेनिंग ले चुके थे घर में इकलौते अश्वनी को ही सरकारी नौकरी मिली थी बेहद साधारण परिवार के अन्य सभी सदस्य मजदूरी पर निर्भर हैं मां बीड़ी मजदूर हैं वही अश्वनी की शहादत की खबर मिलते ही एसडीएम आशीष पांडे रात 12 बजे खुड़ावल गांव पहुंचे और  शोक संतप्त परिवार से मिले।