Loading...
अभी-अभी:

गंभीर सड़क दुर्घटना, ओवरटेक करते हुए ट्रक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

image

Feb 15, 2019

ओम शर्मा- राष्ट्रीय राज मार्ग 53 मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसदा मोड के पास आंरग से रायपुर की ओर जा रहा मजदूरों से भरा माल वाहक पिकअप कल सुबह करीब 10 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना के दौरान वाहन में करीब 30-35 मज़दूर सवार थे। जैसे ही आसपास के लोगों ने इसे देखा तत्काल ही इसकी जानकारी पुलिस और 108 को दी। जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर मंदिर हसौद पुलिस पहुंची, जिसके बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेस से मेकाहारा, रायपुर लाया गया। घायलों में करीब 7 से 8 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं बाकी अन्य मजदूरों का इलाज़ भी अस्पताल में जारी है।

ओवरटेक करते हुए ट्रक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर आरंग के समीप स्थित गुल्लू गाँव के रहने वाले हैं और ये सभी शादी में टेंट का काम करने के लिए सेरीखेडी स्थित ललित महल जा रहे थे। इसी दौरान पलौद मोड़ के पास एक ट्रक ओवरटेक करते हुए पंहुची, जिससे बचाने ड्राईवर ने गाड़ी नीचे उतार दी। इसी दौरान गाडी पास स्थित गड्ढे में उछल कर पलट गई। हादसे में गाडी में सवार करीब 30 से 35 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। घटना की जानकरी मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस घटना स्थल पंहुची। जहां से उन्हें तत्काल ही मेकाहारा अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में फिलहाल सभी घायलों का इलाज़ जारी है।

बेहतर इलाज़ मुहैया कराने और पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश

वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही मंत्रियो  ने भी घायलों को अस्पताल में बेहतर इलाज़ मुहैया कराने और पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। घटना के प्रत्यक्षदर्शी द्वारिका साहू ने बताया कि रोज ही इसी तरह गुल्लू गाँव से मजदूरों को एक छोटे से पिकअप में बेतरतीब रूप से भरकर यहां लाया जाता है और इसी तरह इन्हें लाया जा रहा था लेकिन ये हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदे गए थे। कई महीनों से ये इसी तरह पड़े हुए हैं, ना वहां पौधारोपण किया जाता है और ना ही उन गड्ढों को पाटा जा रहा है. यही वजह है कि आए दिन इस जगह पर हादसे होते रहते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस. सिंहदेव, विधायक सत्यनारायण शर्मा भी अस्पताल पंहुचे

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन से लेकर गाँव के करीब आधे लोग अस्पताल पंहुचे। सब अपने रिश्तेदारों का हाल चाल जानने में लगे हैं। गुल्लू गाँव के सरपंच ने बताया कि रोज ही इसी तरह गाड़ियां हमारे गाँव से मजदूरों को बेतरतीब रूप से भरकर रायपुर लाती है। हमने कोशिश की है लेकिन पैसे और काम की आवश्यकता सभी को रहती है, इस वजह से मज़बूरी में ऐसे हालातों में भी उन्हें जाना पड़ता है। इसके अलावा जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस. सिंहदेव भी मेकाहारा अस्पताल पंहुचे और खुद ही वहां पंहुचे लोगों से उनका हालचाल जाना। मंत्री सिंहदेव के साथ विधायक सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे। दोनों ने ही डॉक्टरों, घायलों और उनके परिजनों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इसके अलावा अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 2 घायलों को वेंटिलेटर पर रखा गया है, वहीँ 3 से 4 घायलों को ICU में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को भी चोंटे आई है लेकिन वे ठीक हैं। उन्होंने बताया कि सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि यहां इन्हें कोई परेशानी झेलनी ना पड़े तथा सभी का विशेष ध्यान रखा जाए।