Loading...
अभी-अभी:

किसान गोलीकांड की बरसी पर मंदसौर आएंगे राहुल गांधी, सुरक्षा के इतंजामात हुए कड़े

image

Jun 4, 2018

6 जून को किसान गोलीकांड की बरसी पर मन्दसौर आ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। राहुल की सभा में अधिक भीड़ लाने को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी मन्दसौर सहित आसपास के क्षेत्रों के गांवों में जाकर बैठकें ले रहे है। साथ ही अधिक संख्या में सभा में आने के लिए निमंत्रण भी दे रहे हैं। राहुल की सुरक्षा के लिहाज से और ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सभा स्थल पर करीब 20 ड्रोन से नज़र भी रखी जायेगी। जिसकी टेस्टिंग उज्जैन से आई टीम ने सभा स्थल पर की है। 

SPG का विशेष दल मन्दसौर 
बता दें इसी तारतम्य में आज दिल्ली से SPG का विशेष दल मन्दसौर आ गया है। जो कि राहुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगा हुआ है। SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड ) के अधिकारियों के साथ जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस अधिकारी व कांग्रेस के पदाधिकारी भी है। यह टीम एक साथ घूम कर पिपलियामंडी में राहुल की सभा की तैयारियों में जुटी हुई है। जिसमें राहुल की सभा का पंडाल भी सजना शुरू हो चुका है। 

स्वाभिमान यात्रा के नाम पर चुनावी शंखनाद 
वहीं दूसरी ओर किसान स्वाभिमान यात्रा के नाम पर चुनावी शंखनाद करने आ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस बार मौके पर चौका लगाने के मूड में दिख रहे है। जो क्षेत्र के किसानों के सामने सरकार की नाकामियों का जमकर ढिंढोरा पीटेंगे। राहुल की इस सभा से क्षेत्र में क्या असर होगा यह तो सभा के बाद ही पता चलेगा लेकिन वर्तमान में तो किसान की हालत सुधारने की बजाए सब अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने आ रहे हैे।