Loading...
अभी-अभी:

सरपंच की मेहनत लाई रंग, गांव के लोगों को मिला पीने का पानी

image

Jun 4, 2018

देवरी कला। भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते देवरी क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग पीने के पानी के लिए त्राही त्राहि कर रहे हैं और रात दिन से एक एक बाल्टी पानी के लिए पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में हालातों में देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत खकरिया के ग्रामीणों को सरपंच की पहल रंग लाई है। करीब 2000 की आबादी वाला ग्राम पंचायत खकरिया मैं पीने के पानी की जमकर किल्लत होने से ग्रामीणों को 2-2 किलोमीटर दूर खेतों से पानी लाना पढ़ रहा था गांव के अधिकांश हैंडपंपों ने पानी उगलना बंद कर दिया था या आधा 1 घंटे बाद 1 या दो बाल्टी पानी मुश्किल से मिल पाता था। 

नलकूप खनन हो चुके थे लेकिन जल स्रोत पर्याप्त ना होने से लोगों को हर साल भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पढ़ रहा था लेकिन सरपंच लीलाबाई हरप्रसाद कुर्मी के प्रयास से 
पेयजल संकट से निपटने के लिए पूर्व में 18 गांव में पीने की पानी की समस्या से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। ग्राम पंचायत खकरिया की सरपंच श्रीमती लीलाबाई हरप्रसाद कुर्मी ने बताया कि ग्राम में पीने की पानी की समस्या को उन्होंने जनपद पंचायत देवरी के सीईओ राहुल पांडे को सुनाई और उनके द्वारा पीएचई विभाग को निर्देश जारी कर बोर कराया गया। 

गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर कराए गए 600 फीट नलकूप खनन में पर्याप्त पानी निकला। सरपंच ने बताया कि 2 दिन पूर्व करीब 1400 फीट लंबी प्लास्टिक पाइप लाइन डालकर नलकूप से गांव में पानी लाया गया जो एक टैंकर में संग्रहित किया जाता है और टैंकर में लगे नल से ग्रामीण महिलाएं पानी भरकर ले जाती हैं। ग्राम के दामोदर कुर्मी ने बताया कि सरपंच का प्रयास सराहनीय है इस भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई थी ऐसे में लोगों को पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध कराया गया है। ग्राम के हर प्रसाद कुर्मी ने बताया कि पीएचई  एसडीओ द्विवेदी ने नल जल योजना के लिए नलकूप खनन कराया है और पानी की टंकी के निर्माण का टेंडर हो चुका है जिससे ग्राम में हमेशा के लिए पीने के पानी की किल्लत समाप्त हो जावेगी। ग्रामीणों ने इस पहल पर सरपंच का सम्मान भी किया गया।