Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही, कई हानिकारक कैमिकल बरामद

image

Jan 11, 2020

सुनील वर्मा : ग्वालियर में करमचन्द गुटखा बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाई की गई हैं। यह कार्यवाई भोपाल ईओडब्ल्यू की सूचना पर की गई है। लिहाजा ईओडब्ल्यू टीम के साथ फूड डिपार्टमेंट, सेंट्रल ड्रग, डिपार्टमेंट, जीएसटी,विभाग की टीमों ने भी सयुंक्त रूप से कार्यवाई करते हुए मौके पर भारी मात्रा में घटिया गुटका बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री और कई हानिकारक कैमिकल भी बरामद हुए हैं। 

आशीष इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित की जा रही थी फैक्ट्री
यह फैक्ट्री शहर के हैदरगंज इलाके में आशीष इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित की जा रहीं थी। इस फैक्ट्री में बना माल प्रदेश के अन्य शहरों और अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश ,राजस्थान में भी सप्लाई होता था। करोड़ों का कारोबार कर सरकार को आर्थिक क्षति भी पहुंचाई जा रहीं थी।

फैक्ट्री संचालित होने से लोग परेशान
वहीं रिहाइशी इलाके में फैक्ट्री संचालित होने से आसपास रहने वाले लोग भी बहुत परेशान थे। फैक्ट्री में जलने वाले कैमिकल की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। फैक्ट्री पर कार्यवाई होने से उन्होंने भी राहत की सांस ली है। हालांकि फैक्ट्री मालिक खुद को पाकसाफ बता रहा हैं।