Loading...
अभी-अभी:

झाबुआः मेघनगर थाना रेलवे की जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े एक बदमाश दम्पत्ती

image

Jul 3, 2019

दशरथ सिंह कट्ठा- जिले का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन मेघनगर हैं। यहाँ पर कई सुपरफास्ट गाड़ियों का स्टापेज हैं, जो दिल्ली से मुंबई की और जाती हैं। ये रेलवे लाइन दिल्ली मुंबई का मेन रेलवे हाइवे लाइन है। मेघनगर रेलवे स्टेशन से हजारों की तादात में यात्री अपनी यात्रा की शुरुआत अलग-अलग स्थानों के लिए यहीं से करते हैं, लेकिन यहाँ पर कई बार लूट, चोरी, छीना-झपटी जैसी घटना को चोर बदमाश अंजाम दे कर बचकर निकल जाते हैं। अब जीआरपी थाने की पुलिस को देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना प्रभारी एम.एस. मण्डलोई के साथ स्टॉफ ने फरियादी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक बदमाश दंपत्ति को प्लेटफार्म 2 पर आराम फरमाते हुए, चोरी के माल के साथ रँगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी तक आसानी से पहुंच पाई

ट्रेन क्रमांक 59/394 हबीबगंज दाहोद मेमो से कुछ लोग भोपाल से दाहोद जा रहे थे। फरियादी पिटोल के निकट ग्राम करड़िया निवासी मनीषा कैलाश मेड़ा को नींद की झपकी लग गई। मौके का फायदा उठा कर उनके साथ ही सफर कर रहे बदमाश दम्पत्ती हज्जा व टीटू डामोर ने उनका सामान लेकर रात साढ़े ग्यारह बजे मेघनगर रेलवे स्टेशन पर उतर गए। जब मनीषा दाहोद पहुँची, तब उन्हें पता चला कि उनका कपड़ों से भरा बैग गायब हो गया। महिला ने तुरंत मेघनगर जीआरपी थाने पर सम्पर्क किया। मामले पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ने उस दौरान के सीसीटीवी फुटेज देखे। तब ये बदमाश पति-पत्नी सामान के साथ उतरते हुए दिखाई दिए। तुरन्त अपने स्टाफ की मदद से उन्होंने प्लेटफॉर्म नम्बर दो से इन बदमाश दंपत्ति को धर दबोचा। दंपत्ति के पास से फरियादी का विमल का झोला जिसमें रखे 6 हजार रुपये व चांदी की चेन, 2 कड़े व पायल, कुल 25600 की सामग्री जब्त की। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कायमी करते हुए पूछताछ कर रही है।