Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली एक और जान

image

Jul 3, 2019

सचिन राठौड़- बुखार पीड़िता बच्ची की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद हुई मौत। परिजनों ने पलसूद थाने पर डॉक्टर के खिलाफ की शिकायत। पुलिस ने मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद संवैधानिक कार्रवाई की बात कही। जिले के पलसूद में हल्के बुखार के बाद झोला छाप डॉक्टर ने 7 वर्ष की बालिका को इंजेक्शन लगया। इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका नवादी पिता बिहारी बारेला निवासी झदाखउ की मौत हो गई।

निजी क्लीनिक में कर रहा था इलाज, हालत बिगड़ते देख निजी वाहन से ले जा रहा था सेंधवा

परिजनों के अनुसार बुखार आने पर आशीष क्लीनिक के आयुर्वेदिक डॉक्टर किशोर पाटीदार को बच्चों दिखाया था, जिसके बाद डॉक्टर ने पहले बालिका को एक इंजेक्शन लगाया। उसके बाद बच्ची बेहोश होने लगी तो डॉक्टर ने एक और इंजेक्शन लगाया और चार गोली उसके मुंह में रखने को कहा। फिर तुरंत ही अपनी निजी वाहन से सेंधवा ले जाने की बात कही। पलसूद से 3-4 किलो मीटर दूर सेंधवा ले जाते समय बालिका की रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पलसूद थाना पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पलसूद थाना प्रभारी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया गया है। पैनलिस्ट डॉक्टरों से बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी।