Loading...
अभी-अभी:

तेज हवा के साथ ओलों की बरसात, खेतों में खड़ी फसल जमीदोंज

image

Apr 18, 2019

शिवकांत सोनी : बुधवार व गुरुवार की सुबह जब देश का अन्नदाता जागा तो आसमान में काली घटा देख मन विचलित हुआ और देखते देखते अंधेरा छा गया। बूंदे गिरने लगी अचानक मौसम ने रौद्र रूप दिखा दिया और  तेज हवाओं के साथ ओलों की बारिश शुरू हो गई।

एक बुजुर्ग ने बताया कि ऐसा नजारा इस उम्र में पहली बार देखा करीब 15 से 20 मिनिट के इस तांडव में खेतों में खड़ी फसल,खलियानों में रखी लांक फूसा सब जगह ओलों की चादर बिछ गई। जबकि मौसम पिछले चार दिन से बन रहा था थ्रेसर, हर्बेस्ट न मिलने से अन्नदाता रोता रह गया।  

खनियांधाना व आस पास के क्षेत्र में कई स्थानों में ज्यादा ओलावृष्टि कही केवल पानी कही छोटे रूप में ओले गिरे दिनभर आसमान में बादल छाते रहे मौसम साफ होगा इसकी भी गारंटी नही। बामौर कलां,चौका खेड़ा, विशुनपुरा, बुढ़ान पुर, भरसुला,विजरावन,मार आदि गांवों में रोते दिखे अन्नदाता। इस सम्बंध में खनियाधाना तहसीलदार से बात की तो उन्होंने बताया हल्के के पटवारियों को सर्वे के लिये कह दिया गया है सभी पटवारियों की सर्वे के बाद कितना नुकसान हुआ है मदद के लिये ऊपर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजेंगे।