Loading...
अभी-अभी:

रैन्जर नें तीन अवैध खदानों पर की पत्थर फोड कार्यवाही

image

Feb 11, 2019

सतीश पटेल - वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई शिशुपाल अहिरवार एवं वन अमलें द्वारा बीते दिन पवई वन परिक्षेत्र की झांझर वीट में भ्रमण के दौरान राजस्व की भूमि पर अबैध रूप से संचालित तीन खदानों पर पत्थर फोड कार्यवाही की गई रैन्जर शिशुपाल अहिरवार नें बताया कि मेरे निरीक्षण के दौरान कोई भी खदान वन भूमि में संचालित नहीं वन भूमि से लगी हुई कुछ ही दूरी पर राजस्व की भूमि पर झांझर वीट में तीन खदानें अवैध रूप से संचालित थी।

मौके पर की गई पंचनामा कार्यवाही

जिनमें से दो खदानों की पत्थर निकालनें की लीज दिसम्बर 2018 एवं एक खदान की लीज दिसम्बर 2016 में समाप्त हो गई थी इसके बाबजूद उक्त खदान संचालकों द्वारा अवैध रूप से खदानें संचालित की जा रही थी जिसके विरूद्ध मौके पर पंचनामा कार्यवाही करते हुये अवैध फर्सी-पत्थर तोडनें की कार्यवाही की गई आगामी समय में यह अभियान जारी रहेगा साथ ही अबैध रूप से संचालित खदानों पर बडी कार्यवाही की जायेगी।