Mar 30, 2024
30 मार्च यानी आज रंगपंचमी पर शहर रंग-गुलाल की बौछारों से सराबोर होगा। पुराने शहर के सुभाष चौक, बरखेड़ी सुभाष चाक, और नए भोपाल में शाहपुरा से चल समारोह निकलेंगे। संत नगर, भेल व कोलार में भी हुरियारे अबीर-गुलाल उड़ाते दिखाई देंगे
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि रंग पंचमी चल समारोह के संयोजक देवेंद्र सिंह बना व प्रभारी देव यादव की अगुवाई मे चल समारोह सुबह 11 बजे सुभाष चौक से शुरु होकर लोहाबाजार, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा, लखेरापुरा, पीपल चौक, इतवारा, मंगलवारा, घोड़ा नक्कास होता हुआ 4 किमी दूर हनुमानगंज पहुंचेगा। संयोजक देवेंद्र बना ने बताया कि चल समारोह मे शिव पार्वती, राधा कृष्ण व बृजधाम की हली की झंकियां, ढोल, डीजे व गुलाल उड़ाती मशीन शामिल रहेगी। संरक्षक नारायण सिंह कुशवाह, कैलाश साहू और महामंत्री सुबोध जैन आदि की उपस्थिति में समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं
गुलाल-फूलों की होली होगी
नए शहर में मचेगा धमाल-दूसरी ओर नया भोपाल त्योहार उत्सव समिति द्वारा शनिवार को रंगपंचमी चल समारोह सुबह 10 बजे शैतान सिंह चौराहा शाहपुरा से निकाला जाएगा। समिति के अध्यक्ष भारत सिंह पाल ने बताया कि चल समारोह सुभाष स्कूल 7 नंबर, माता मंदिर होते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर न्यू मार्केट पहुंचेगा। समारोह में डीडे, ढोल, नर्तक दल, हुरियारों की टोलियां शामिल रहेंगी। गुलाल व फूलों की बारिश की जाएगी।
बरखेड़ी से जुलूस-नवयुग हिंदू उत्सव समिति द्वारा शनिवार को सुबह दस बजे बरखेड़ी से रंगपंचमी का जुलूस निकाला जाएगा। समिति के अध्यक्ष महेंद्र यादव लाला ने बताया कि जुलूस शादी हॉल जहांगीराबाद पहुंचकर समाप्त होगा।