Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट, आज भी छाए रहेंगे बादल, अधिकतम तापमान में गिरावट

image

Mar 30, 2024

आठ जिलों में हल्की बारिश, शिवपुरी-मुरैना में गिरे ओले

भोपाल। प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। तेज गर्मी के बाद बादलों की आवाजाही ने मौसम बदल दिया है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे। शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। जबलपुर, सागर, टीकमगढ़, ग्वालियर, रतलाम, छिंदवाड़ा और मंदसौर में धूप के बाद दोपहर में बारिश हुई तो शिवपुरी, मुरैना में शाम को ओले गिरे। सीहोर में तेज आंधी के बाद पानी गिरा। छिंदवाड़ा में शाम को तेज हवा के बाद धुंध छा गई। बारिश भी हुई। दूसरी तरफ मंडला, दमोह, मैहर और सतना में गर्म हवाएं चलीं। खरगोन जिले में आकाशीय बिजली गिरने से लीलूबाई (36) की मौत हो गई। उसका भांजा सुनील (10) घायल हो गया। दोनों बारिश से बचने के लिए बबूल के पेड़ के नीचे खड़े थे।

दमोह सबसे गर्म, पारा 42.5 डिग्री रहा

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को दमोह सबसे गर्म रहा। यहां टेम्प्रेचर 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के 11 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार ही रहा। गुना, शिवपुरी, मंडला और टीकमगढ़ में तापमान 41 डिग्री से ज्यादा तो खजुराहो, सागर, खंडवा, नौगांव, उमरिया और सतना में 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 39 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 37.4 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री, जबलपुर में 40.4 डिग्री और उज्जैन में 37.7, डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया

आज यहां बारिश का अनुमान

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, एमपी में फिलहाल वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। ट्रफ लाइन भी मौजूद है। इस वजह से बादल छा रहे हैं। ऐसा ही मौसम 30 मार्च को भी रहेगा। गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट में बारिश होने के आसार हैं।

मार्च के आखिरी दिनों में गर्मी का ट्रेंड, इस बार भी बारिश

मार्च के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने फरवरी की तरह मार्च की विदाई भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना जताई है। बूंदाबांदी हुई तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी। जनवरी में भी यही स्थिति बनी थी

 

 

Report By:
Author
ASHI SHARMA