Loading...
अभी-अभी:

रतलाम : नाले में गिरी बस, ग्रामीणों ने बचाई 75 लोगों की जान

image

Aug 31, 2019

अमित निगम : कल शाम रतलाम जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ड्राइवर की लापरवाही से एक बार नाले में समा गई, जिसमें 75 यात्री सवार थे। ग्रामीणों ने आधे घंटे की मशक्कत कर बस के कांच तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि इसके पश्चात बस पूरी तरह से पानी में डूब गई।

जानकारी के अनुसार जावरा सीतामऊ रोड पर कल शाम 6:00 बजे के लगभग कुर्बानियां खाल की 2 फीट पानी में डूबी रपट पर जावरा से असावती जाने वाली ममता बस को ड्राइवर ने रपट पर उतार दिया। रपट पर गड्ढा बचाने के चक्कर में बस को साइड में लिया तो वह नीचे उतर गई और देखते ही देखते डूबने लगी। आसपास के ग्रामीण वहां पर पहुंचे और बस की खिड़की के कांच तोड़कर 30 विद्यार्थियों सहित 75 यात्रियों को सुरक्षित निकाला। इसमें लगभग आधा घंटा लग गया। इसके पश्चात बस पानी में डूब गई।

हादसे के बाद बस ड्राइवर एवं क्लीनर मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि ड्राइवर को दुर्घटना की आशंका थी। गड्ढे से बचने के लिए उसने यात्रियों की जान खतरे में डाल दी थी। प्रशासन के द्वारा तत्काल इसके पश्चात रपट के दोनों ओर गड्ढा खोदकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है। तथा एक अन्य विकल्प कुमार पर पानी की निकासी निकालकर मोरम डालकर उसे आवागमन योग्य बनाया जा रहा है।