Loading...
अभी-अभी:

राजस्व मंत्री के क्षेत्र में हुआ बड़े फर्जीवाड़े का फंडाफोड़, रिश्वत में लिए गए पुराने नोट बरामद

image

Jan 27, 2019

मुकुल शुक्ला - राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के क्षेत्र की जैसीनगर तहसील में एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया हैं जहां जैसीनगर तहसील के अर्जी नवीस रवि दुबे के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ हैं। राजस्व मंत्री के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने जैसीनगर पहुंचे एसडीएम केके खरे ने जैसीनगर तहसील का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्हें बक्से नुमा लकड़ी की पेटी दिखी जिसे खुलवाने के बाद अंदर का सामान देखा। एसडीएम सहित उपस्थित सभी अधिकारी भौचक्के रहे गए सभी की आँखे खुली की खुली रह गई।

नहीं की गई कोई कार्यवाही

पेटी के अंदर नोटबन्दी के दौरान बंद हुए पांच सौ रुपये के 21 नोट, कई हजार रुपये के नए नोट, तहसीलदार की सील, स्टाम्प पेपर, कई मामलों से जुड़े प्रकरणों के कागज, गरीबी रेखा के परमिट, कृषि बंदी सहित एक गददी नुमा तकिया था जिसे फाड़ने पर उसमे से भी बंद हुए 500 के पुराने नोट बरामद हुए जो की किसी प्रकरण के कागजों से लिपटे हुए थे देखने वाली दिलचस्प बात यह हैं कि पिछले लगभग 15 वर्षो से यहाँ कार्यरत अर्जी नवीस रवि दुबे की शिकायतों के कई मामले सामने आते रहे हैं स्वयं राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के लगभग 10 दिन पहले दिये गए आदेश के अनुसार रवि दुबे का तहसील आना बैन था इसके बावजूद भी उस पर अभी तक कोई कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा नही की गई।

अधिकारियों की मिली भगत

स्वयं तहसीलदार की आंखों की सामने हो रहे इस तरह के फर्जीवाड़े की भनक तहसीलदार को ना लगना ओर रवि दुबे पर उचित कार्यवाही ना होना इस मामले में भी अधिकारियों की मिली भगत की ओर इशारा करती हैं। मीडिया से बात करते हुए नायब तहसीलदार वैभव वैरागी ने बताया कि पेटी से जब्त सामान का पंचनामा बनाकर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के सामने पेश किया जाएगा एवं उनके आदेश अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।