Loading...
अभी-अभी:

अधिकारी कर्मचारी याद रखें दिसम्बर के बाद जनवरी भी आयेगा : कमलनाथ

image

Jul 26, 2018

संजय डोंगरडिवे - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश के विकास से संबंधित दस सवाल पूछे थे लेकिन सीएम ने जबाव देने के स्थान पर कमलनाथ से ही तीन सवाल पूछ लिए जिस पर कमलनाथ ने कहा कि मेरे से सवाल तो छह महीने बाद पूछे चुनावों के बाद सीएम मेरे से जितने भी सवाल पूछेंगे मैं जबाव दूंगा लेकिन अभी तो मेरे सवालों का जबाव सीएम दे।

गुना में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को न बुलाने और विधायक महेन्द्र सिंह सिसोदिया को धक्के मारकर मंच से उतारने के घटना की निंदा करते हुए कमलनाथ ने धमकी भरे अदांज में कहा कि अधिकारी कर्मचारी याद रखें दिसम्बर के बाद जनवरी भी आएंगा बीजेपी ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है।

छिंदवाड़ा में पुलिसकर्मी की हत्या के मामले पर कमलनाथ ने कहा कि बदमाशों के हौंसले बढ़ते जा रहे है पुलिस भी सुरक्षित नहीं है और बीजेपी सरकार सुशासन की बातें करती है इसके साथ ही महागठबंधन पर मायावती के बयान पर पीसीसी चीफ ने कहा कि हमारी बात मायावती के साथ चल रही है गठबंधन न तो मजबूरी है और न ही जरूरी है यह आवश्यकता है लेकिन हम चाहते है कि चुनावों कई दलों के चलते वोटों का बिखराव न हो जिस का फायदा बीजेपी को मिले।