Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः यात्री सुरक्षा को देखते हुए सरवटे बस स्टैंड का पुनर्निर्माण शुरू

image

Jul 31, 2019

दीपिका अग्रवाल- इंदौर में यात्री सुरक्षा को देखते हुए सरवटे बस स्टैंड का पुनर्निर्माण शुरू किया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा काम में लेटलतीफी की जा रही है। हालाँकि बारिश खुलने के बाद नगर निगम निर्माण कार्य में तेज़ी लाने की बात कह रहा है। निगमायुक्त का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि अक्टूबर माह तक इमारत की तल मंजिल बनकर तैयार हो जाये, ताकि वहीं से बसों का संचालन शुरू हो सके।

निगम आयुक्त का कहना लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को देना पड़ सकता है जुर्माना

दरअसल बारिश शुरू होने के बाद बस स्टैंड निर्माण कार्य थोड़ा धीमे हो गया है, जिसको लेकर निगम आयुक्त ने निर्माण कर रही कंपनी को निर्देशित किया है कि वह तय समय में अपना काम पूरा ले। जिससे निर्माण कार्य के कारण बसों का संचालन रोकना ना पड़े। गौरतलब है कि सरवटे बस स्टैंड पर फ़िलहाल सिर्फ नीचे के स्लैब और कांक्रीट फाउंडेशन का काम शुरू हुआ है। यहाँ कार्य की गति बहुत धीमी है। बारिश होने से निर्माण का काम रुक सकता है। इस मामले में नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह का कहना है कि यदि इस काम में लापरवाही बरती जाती है, तो सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।