Loading...
अभी-अभी:

एकलव्य विद्यालय में बच्चों की मौत के विरोध में अनुसूचित जाति जनजाति संघ के युवाओं ने निकाली विभाग की शव यात्रा

image

Jan 6, 2019

प्रवीण दुबे - खंडवा में आम्बेडकर प्रतिमा से निकाली गई  आदिम जाति कल्याण विभाग की शव यात्रा आदिम जाती कल्याण विभाग कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई जहाँ अनुसूचित जाती जनजाति संघ के युवाओं ने अधिकारीयों को खरी खोटी सुनाते हुए बच्चों के मौत के जिम्मेदार प्राचार्य  एवं  होस्टल अधीक्षिका की सेवा समाप्त करने सहित मृत छात्र छात्राओं के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी सामने रखी।

सम्भागीय उपायुक्त गणेश भाबर ने आवश्यक कार्यवाही किये जाने की बात कही गौरतलब है की रौशनी स्थित आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय की एक छात्रा की सिरदर्द और चक्कर आने के बाद, मौत हो गई थी जबकि दूसरी छात्रा अस्पताल में भर्ती है इसी विद्यालय में पिछले डेढ़ साल में कुल तीन विद्यार्थियों की जान चली गई मामला तूल पकड़ने के बाद प्रभारी कलेक्टर ने हरसूद एसडीम को जांच के आदेश दिए है।

मौके पर पहुंचे हरसूद विधायक विजय शाह ने भी उच्चस्तरीय जांच की मांग की एवं दोषी प्रिंसिपल को  सस्पेंड करने की बात कही स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रावास के बालक बालिकाओं की जांच कर 6 बालिकाओं को हिमोग्लोबिन कम होने खुजली और  सिर दर्द की शिकायत के चलते खण्डवा रेफर किया गए।