Loading...
अभी-अभी:

पथरीगढ़-पारागढ़ किले पर शनिचरी अमावश्या के उपलक्ष्य में किया गया विशाल मेले का आयोजन

image

Jan 6, 2019

विशोक व्यास - कोलारस विधानसभा मुख्यालय से करीब 15 किलो मीटर की दूरी पर बैरसिया एवं सिंध नदी के मुहाने पर स्थित पथरीगढ़-पारागढ़ किले पर शनिवार को शनिचरी अमावश्या के उपलक्ष्य में बीते रोज विशाल मेले का आयोजन किया गया पारागढ किले पर सैंकडो वर्ष पुराने राजा शासन काल के समय बनाये गये शनि मंदिर पर शनि जयंती एवं शनिचरी अमावश्या के दिन मंदिर प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।

सिंध नदी में स्नान कर बाल, बस्त्र, जूते किए दान

उसी क्रम में शनिवार को कोलारस सहित शिवपुरी एवं गुना तक से हजारों भक्त शनि मंदिर पर दर्शन करने आये  जिनमें शनि से पीढित तथा पूर्व में मंदिर पर बोल चुके दान करने बाले हजारो भक्तो ने जूते, बस्त्र, बाल का शनि मंदिर प्रांगण से लेकर मंदिर के पास स्थित सिंध नदी में दान किया शनि से पीढित लोग सिंध नदी में स्नान करके बाल, बस्त्र, जूते दान करके मंदिर के पास शनि का पाठ एवं हवन इत्यादी करते है। बीते रोज शनिवार को शनिचरी अमावश्य के अवसर पर तीन किलोमीटर का परेशानी भरा रास्ता होने के बाद भी हजारो भक्त शनि देव के दर्शन लाभ प्राप्त करने मोटर साईकिल, कार इत्यादी से दर्शन करने पहुंचे।

मंदिर में नहीं है किसी भी प्रकार की व्यवस्था

भक्तगण दान के अलावा शनि देव को सरसो का तेल, तिल, बस्त्र, लोहे का दान भी इस दिन करते है शनि देव से पीढित एवं अन्य लोग भी पारागढ स्थित शनि मंदिर पर दर्शन लाभ प्राप्त करने शनि जयंती एवं शनिचरी अमावश्या से लेकर शनिवार को पारागढ स्थित शनि मंदिर पर पहुंचते है जहां कोलारस वांके विहारी मंदिर के पुजारी बैरागी एवं उनके परिजनो द्वारा शनि देव मंदिर पर पूजा एवं अन्य सुविधाये रास्ता खराब होने तथा कठनाई के बाद पानी तक की व्यवस्था न होने के बाबजूद भी भक्तों को उपलब्ध कराई जाती है।