Loading...
अभी-अभी:

रेलवे स्टेशन के समीप मिट्टी धंसने से रिटर्निंग वॉल गिरी, ट्रेक छतिग्रस्त

image

Jul 2, 2018

रतलाम जिले से होकर गुजर रहे दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलवे ट्रेक पर कल देर शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया दिल्ली-मुंबई रेलवे के बजरंगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप अपट्रेक के पिल्लर नंबर 178 के समीप मट्टी धंसने से रिटर्निंग वॉल गिर गई और पटरी के निचे से गिट्टी खसकने से ट्रेक छतिग्रस्त हो गया जब की यहां इस रेलवे ट्रैक की निगरानी रेलवे के कर्मचारियो की देख रेख में आता है उसके बाद भी रेलवे कर्मचारियों की इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है।

छतिग्रस्त ट्रेक रेलवे कर्मचारियों की नज़र में आता उसके पहले इस ट्रेक से एक सुपरफास्ट ट्रेन गुजर चुकी थी गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नही हुआ और  जांच पर निकले ट्रेकमैन बलवंत परमार ने छतिग्रस्त ट्रेक की सूचना थांदला रोड़ स्टेशन को दी उसके बाद धीरे धीरे इन्दौर पुणे एक्सप्रेस को बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगभग 2 किलोमीटर वापस पीछे ले जाया गया। 

जिसके बाद अपट्रेक बंद कर दिया गया इस घटना से कई एक्सप्रेस ट्रेनों को करीब 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा ट्रेक के छतिग्रस्त होने की सूचना पर रेलवे के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली करीब 3 घंटे बाद डाउन ट्रेक से फंसी हुई ट्रेनां को निकाला गया ट्रेक को दुरूस्त करने का काम अलसुबह अभी तक जारी है।