Loading...
अभी-अभी:

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क, घटिया निर्माण के चलते ग्रामीणों ने किया विरोध

image

Jun 19, 2019

ओमप्रकाश प्रजा​पति : प्रदेश सरकार एक तरफ तो अपने 6 महीने की उपलब्धि गिना रही हैं। वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की यह तस्वीर भी सामने आ रही है। आप देख रहे हैं शाजापुर जिले के पीरखेड़ी गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण चल रहा है। 1 किलोमीटर से भी कम लंबाई की इस सड़क का बजट 1 करोड़ रुपये के लगभग है।

घटिया निर्माण के चलते ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और ठेकेदार अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ठेकेदार ने पुरानी पुलिया पर ही सड़क बना दी। जबकि यहाँ नई पुलिया का निर्माण होना था घटिया निर्माण की भेंट चढ़ते देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और उन्होंने सड़क के डामर को खोद दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण बहुत ही घटिया हो रहा है और हमने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों को भी की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर हमने यह फैसला लिया और डामर हटाया। जब तक नवीन पुलिया और सही निर्माण नहीं होगा। हम सड़क नहीं बनने देंगे एक बरसात भी पूरी नहीं होगी और सड़क खत्म हो जाएंगे। जो काम अधिकारियों को करना चाहिए था वह हमें करना पड़ रहा है।