Loading...
अभी-अभी:

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने लगाई चौपाल, लोगों ​की समस्याओं से हुए रूबरू

image

Jun 19, 2019

रवि पाटीदार : बागली अनुभाग के आदिवासी ग्राम खोलचीपुरा में मंगलवार की रात्रि को उच्च शिक्षा मंत्री एवं देवास प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत पहुंचे। रात्रि विश्राम के साथ आदिवासी भाई के यहां मक्का की रोटी,बैगन की सब्जी,दाल से भोजन किया। आजादी के बाद पहला अवसर था ग्रामीणों के पास कोई मंत्री इस प्रकार आए और चौपाल पर महिलाओं,बच्चो और नौजवानों ने सीधे मंत्री से अपनी बात की। 

सीईओ अमित कुमार व्यास को जमकर लगाई फटकार
वहीं मंत्री ने मालवी भाषा में चुटीले अंदाज में लोगों के एक एक मुद्दे पर पहले उनकी बात सुनी और कमी होने पर तत्काल अधिकारियों को तलब करके व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत में मंत्री द्वारा ग्रामीणों से शासन द्वारा शौचालय की वास्तविक स्थिति जानने के लिये रोचक अंदाज में ग्रामीणों से पूछा किस किस के यहाँ शौचालय नहीं बने हैं उन्हें 5 हजार का इनाम दूंगा। झटसे 4-5 महिलाओं ने हाथ खड़े किये,फिर उनसे जानकारी सही पाए जाने पर जनपद सीईओ अमित कुमार व्यास को जमकर फटकार लगाई।

गांव की समस्याओं पर की बात
गांव में राशन की स्थिति पर बात की। गांव की बच्चियों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की। कॉलेज में एडमिशन में कियोस्क वाले ने 80 रुपये लिये उन्होंने जांच के बाद कार्यवाही की बात की।

मिर्जापुर के पटवारी को तत्काल हटाने के आदेश
ग्राम पोलाखाल में चौपाल के दौरान उदयनगर तहसील के मिर्जापुर के पटवारी जगदीश खोकरिया को भी तत्काल हटाने के आदेश दिए गए। रात्रि विश्राम पोलाखाल में किया गया। रात ज्यादा हो जाने के कारण जीतू पटवारी ने कहां की मैं मेरी पाठशाला अब सुबह लगाऊंगा।