Loading...
अभी-अभी:

नेपानगरः पानी की समस्या को लेकर बर्तन भांडे के साथ ग्रामीण महिलाएं तहसील कार्यालय पहुंची

image

Jul 18, 2019

मनीष जायसवाल- नेपानगर के ग्राम सीवल की महिलाओं ने नेपानगर तहसील कार्यालय पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर दिया धरना। सरपंच, सचिव मुर्दाबाद और पानी दो पानी दो के लगाए नारे। आपको बता दें कि ग्राम सीवल की 50 से अधिक महिलाओं ने ट्रैक्टर-ट्राली से बर्तन भांडे लेकर तहसील कार्यालय पहुंची। यहां वे एसडीएम को शिकायत पत्र के माध्यम से पानी की समस्या से अवगत करने आई थी, लेकिन तहसील कार्यालय में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्या सुनने के लिए आगे नहीं आया। महिलाए घंटो वहां इंतजार करती नजर आई।

गांव में विगत 15 वर्षो से पानी की समस्या

नेपानगर से करीब 8 किलों मीटर दूर ग्राम सीवल की महिलाएं गांव में हो रहे जल संकट की समस्या को लेकर नेपानगर तहसील कार्यालय पहुंची। गांव की महिला रूबीना बी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम पानी की समस्या लेकर पंचायत गए थे लेकिन पंचायत बंद थी। इस कारण हम नेपानगर तहसील आए हैं। सचिव बोलता है कि हम फालतू काम के लिए नहीं हैं। हमारे पास यही काम है क्या। हमारे गांव में विगत 15 वर्षो से पानी की समस्या है। गांव से एक किलोमीटर दूर पानी लेने जाना पडता है।

4 हैंडपंप हैं लेकिन वह भी बंद पड़े

गइन महिलाओं का कहना है कि हम में से अधिकांश महिलाएं मजदूरी करती हैं जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है। करीब चार माह से पानी की समस्या हो रही है। गांव में 4 हैंडपंप हैं लेकिन वह भी बंद पड़े हैं। 15 दिन पहले पीएचई के इंजीनियर आए थे, उन्होंने कहा था कि आठ दिन के अंदर पहला ट्यूबवेल खनन हो जाएगा। लेकिन अभी तक हमारी पानी की समस्या का हल नहीं हुई है। ग्राम पंचायत से बार-बार यही कहा जाता है कि चार दिन में पानी की समस्या हल हो जाएगी, लेकिन आज तक पानी की स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है।