Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः सहारा हॉस्पिटल को जमींदोज करने की होगी कार्रवाई, प्रशासन ने कर ली है पूरी तैयारी  

image

Dec 10, 2019

विनोद शर्मा - ग्वालियर की पॉश कॉलोनी में बने सहारा हॉस्पिटल को जमींदोज करने की कार्रवाई अब शुरू हो गई है। यह कार्रवाई जिला कोर्ट से स्टे हटने के बाद शुरू की गई है। जिला कोर्ट में हॉस्पिटल को 9 दिसंबर तक मरीजों को शिफ्ट करने के लिए स्टे दिया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस पूरी कार्रवाई को गलत ठहराया जा रहा था। साथ ही कहा जा रहा था कि किसी व्यक्ति विशेष की वजह से प्रशासन इस कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। साथ ही डॉक्टरों ओर प्रशासन को लेकर जो मतभेद पैदा हुए थे। उसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है, लेकिन प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के मूड में है।

जिला कोर्ट ने 9 तारीख तक मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के दिए थे आदेश

इससे पहले प्रशासन ने हॉस्पिटल का गेट और कई हिस्सा भी थोड़ा था। जिसको लेकर सहारा हॉस्पिटल के मालिक डॉ. ए.एस भल्ला ने जिला कोर्ट और हाईकोर्ट की शरण में थे। हाईकोर्ट से उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया था। जिला कोर्ट ने 9 तारीख तक मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। लेकिन डॉ भल्ला ने फिर से आवेदन कोर्ट में स्टे के लिए आवेदन लगा दिया था। जिसे कोर्ट ने आज खारिज कर दिया। आपको बता दें बीते 2 सप्ताह पहले गैर सरकारी और सरकारी डॉक्टरों ने ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में प्रशासन के खिलाफ एक मीटिंग बुलाई थी। जिसको डॉक्टर भल्ला ने लीड किया था और उसमें पांच अहम प्रस्ताव प्रशासन के खिलाफ पारित हुए थे। जिसमें डॉक्टरों ने कहा था कि वो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोई सरकारी मंच शेयर नहीं करेंगे। साथ ही उन्हें सर कहकर भी नहीं बुलाएंगे। जिसके बाद ग्वालियर जिला प्रशासन ने लगभग 18 से ज्यादा प्राइवेट नर्सिंग होम को अलग-अलग मामलों में नोटिस जारी किए थे। साथ ही कहा था कि वह कमियां पूरी करें.… नहीं तो उनके अस्पताल को सील कर दिया जाएगा। जिसके बाद सहारा हॉस्पिटल पहली कार्रवाई ग्वालियर में देखी जा रही है।