Loading...
अभी-अभी:

रेत खदान कार्यवाही, विभाग की टीम ने मौके से एक पोकलेन मशीन किया जब्त

image

Mar 9, 2019

राजू पटेल- खरगोन जिले के मंडलेश्वर में खनिज विभाग की टीम ने देर रात को ग्राम सुलगांव स्थित रेत खदान पर खनन में उपयोग में लायी जा रही पोकलेन पर जब्ती की कार्यवाही की। खनिज विभाग की टीम का नेतृत्व खनिज इंस्पेक्टर रीना पाठक ने किया। जब्ती की कार्यवाही पर मौके से बिना नंबर की एक पोकलेन मशीन एवं 15 डैम्पर मौजूद थे। पोकलेन मशीन को जब्त कर पोकलेन के मालिक को ही सुपुर्दगी दी गयी। पोकलेन मशीन की चैन टूट जाने से मशीन को थाने नहीं लाया जा सका। खनिज इंस्पेक्टर रीना पाठक ने मौके पर पंचनामा बनाया, वहीं अब खनिज विभाग की टीम मौका मुआयना कर पूरी खदान में हुए अवैध खनन के राजस्व की गणना कर, दंडात्मक कार्यवाही को अंजाम देंगे। 

मौके पर दबिश देने के बाद टीम के साथ आये जवानों ने चालक को किया गिरफ्तार

खरगोन खनिज विभाग की खनिज इंस्पेक्टर रीना पाठक के साथ डीआरपी के 7 हथियारबंद जवानों की टीम ने खरगोन से गुप्त तरीक़े से सीधे सुलगांव स्थित रेत खदान पर पहुंची। मौके पर दबिश देने के बाद टीम के साथ आये जवानों ने पोकलेन चालक को अपने कब्जे में लिया। खनिज विभाग की टीम को देखते हुए वहां मौजूद डम्पर के ड्राइवरो में हड़कंप मच गया। कुछ ड्राइवर अपने डैम्पर को अस्तव्यस्त खड़े कर भाग निकले। उसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद राजावत को उक्त मामले की खबर दे कर मदद मांगी गई। एसडीएम आनंद राजावत एवं पुलिस प्रशासन ने भी मौके की गंभीरता को समझते हुए तत्काल पुलिस बल को मौके पर पहुंचाया। पोकलेन मशीन को बाहर रोड पर निकालने के चक्कर मे पोकलेन की चैन टूट गयी, जिससे उसे स्थानीय थाने तक लाने में असुविधा हुई। जब्ती की कार्यवाही देर रात 3 बजे तक चली।