Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया ने शिवराज के अफसरों को लिखा पत्र कहा - मुझे भी दो सरकारी बंगला

image

May 25, 2018

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में रहने के लिए अब घर तलाश रहे हैं। जब उन्हें अपने अनुकूल कोई प्रायवेट मकान नहीं मिला तो उन्होंने अब राज्य सरकार को आवेदन कर सरकारी बंगला आवंटित करने की मांग कर डाली है। 
गृह विभाग के प्रमुख सचिव को दिए आवेदन में सिंधिया ने लिखा है कि वह गुना से सांसद है और इस कारण उन्हें संसद भोपाल में सरकारी बंगला दिया जाए। बता दें, इससे पहले सिंधिया भोपाल में निजी बंगला तलाश रहे थे।

भोपाल में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी को सरकारी बंगले आवंटित हैं। हालांकि, ये आवंटन कांग्रेस शासन से ही है। बीजेपी सरकार ने कुछ साल पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा से उनके सरकारी बंगले खाली करा लिए थे। ऐसे में सिंधिया ने अपने लिए भोपाल में सरकारी बंगले की मांग कर बीजेपी सरकार के रुख पर नजरें टिका दी हैं। 

विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस बार कांटे का मुकाबला होने की संभावना है, ऐसे में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवेदन पर बीजेपी सरकार क्या विचार करती है?