Loading...
अभी-अभी:

दमोहः स्पीक मैके के प्रोग्राम में स्कूलों में बच्चों की मोहक प्रस्तुति ने बंधा शमा

image

Nov 6, 2019

प्रशांत चौरसिया - स्पीक मेंके चैप्टर दमोह के माध्यम से हर वर्ष ही भारत की एक प्रसिद्ध कला के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन होता है।  इसी तारतम्य में दमोह के विद्यालयों में भी भरतनाट्यम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध नृत्यांगना द्वारा अपनी नृत्य कला का प्रस्तुतीकरण किया गया।

भरतनाट्यम की प्रस्तुति से बच्चों में दिखी कला साहित्य के प्रति रुचि

अंतरराष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके चैप्टर दमोह के द्वारा दमोह के कुछ विद्यालयों में प्रसिद्ध भरतनाट्यम कलाकार अरूपा के द्वारा भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान नृत्यांगना के द्वारा स्कूली बच्चों को नृत्य कला की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। साथ ही भारतीय संस्कृति की इन कलाओं के विषय में हमेशा जानकारी रखने हेतु मार्गदर्शन भी दिया गया। देर तक चले आयोजन के दौरान बच्चों ने भरतनाट्यम की इस कला का जीवंत मंचन भी देखा। बच्चों ने खूब तालियां बजाई। साथ ही यह संकल्प भी लिया कि यह भारतीय कलाएं निश्चित ही हमारी ऐतिहासिक और पुरातन परंपरा को जीवंत रखने का काम कर रही हैं।