Loading...
अभी-अभी:

राजधानी में देर रात पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर तीन घरों में घुसा, तीनों मकान क्षतिग्रस्त

image

Nov 6, 2019

ओम शर्मा : राजधानी के तरुण नगर में देर रात पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर तीन घरों में जा घुसा जिससे तीनों मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिस समय यह घटना हुई उस समय घरों में लोग सो रहे थे। हालांकि किसी को चोटें नही आई है। पुलिस पायलेटिंग वाहन को जो व्यक्ति चला रहा था वह शराब के नशे में था। वाहन पुलिस पायलेटिंग वाली गाड़ी है। 

वाहन चालक शराब के नशे में
बता दें कि वाहन चालक तरुण नगर में ही रहता है और उसी पायलेटिंग वाहन को चलाता है। जानकारी के अनुसार घटना रात 12 बजे के आसपास तरुण नगर की है। जब पुलिस वाहन में सवार चालक शराब के नशे में मोहल्ले में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था तभी अनियंत्रित होकर मोहल्ले के तीन घरों में गाड़ी जा घुसी जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। 

मकान मालिकों का क्या है कहना?
क्षतिग्रस्त हुए मकान मालिकों के कहना है कि वाहन चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था तभी वह गाड़ी संभाल नहीं पाया और वह गाड़ी उनके घरों में घुस गई। रात के वक्त ये हादसा हुआ और सब घरों में सो रहे थे। बड़ी घटना भी हो सकती थी। वाहन चालक से मकान मालिकों ने हर्जाना मांगा है अगर वह हर्जाना नहीं देता तो मकान मालिक पुलिस में शिकायत करेंगे। वहीं वाहन चालक का कहना है क वह शराब के नशे में नहीं था गाड़ी का टायर अचानक फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर घरों में घुस गई।