Loading...
अभी-अभी:

रविन्द्र नाथ टेगौर की याद में भोपाल में सात दिवसीय अतंरराष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन

image

Nov 5, 2019

संजय डोंगरदिवे : रविन्द्र नाथ टेगौर की याद में भोपाल में सात दिवसीय अतंरराष्ट्रीय कला एवं साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल की टैगोर यूनिवर्सिटी यह आयोजन कर रही है। इस आयोजन के तहत सात दिनों तक कला और साहित्य से संबंधिक कई आयोजन भोपाल में होंगे, जिसमें दुनियाभर के कलाकार और साहित्यकार शामिल होंगे। टेगौर यूनिवर्सिटी के निदेशक संतोष चौबे ने बताया कि रविन्द्र नाथ टेगौर के विचारों और अभूतपू्र्व योगदान को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।

राज्यपाल ने रविन्द्र नाथ टेगौर को किया याद 
बता दें कि आयोजन पहले भोपाल के रविन्द्र भवन और फिर भारत भवन के साथ मिंटो हॉल में भी होंगे। सात दिवसीय इस महोत्सव की शुरूआत आज प्रदेश के राज्यपाल महामहिम लाल जी टंडन ने की है। रविन्द्र भवन में आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल ने रविन्द्र नाथ टेगौर को याद किया। 

राज्यपाल टंडन ने की आयोजन की जमकर प्रशंसा
उन्होंने कहा कि रविन्द्र नाथ टेगौर ऐंसे महान व्यक्ति थे जिनमें कई अलग अलग प्रतिभाएं थीं और कहीं लोग उनके योगदान और प्रतिभाओं को भूल न जाएं इसीलिये इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिये। आयोजन की अलग अलग कलाओं से रवि्नद्र नाथ टेगौर की विधाओं के बारे में जानकारी मिलेगी। राज्यपाल ने टेगौर को याद करते हुए इस आयोजन की जमकर प्रशंसा भी की है।