Loading...
अभी-अभी:

शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा के प्रेक्षक नियुक्त

image

Nov 7, 2016

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा चुनाव के लिए सामान्य एवं निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। तमिलनाडु के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल मेश्राम को शहडोल संसदीय क्षेत्र का सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मेश्राम विगत 2 नवंबर से क्षेत्र में तैनात हो गये हैं। नेपानगर विधानसभा उप चुनाव के लिए तेलंगाना के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बी. वेंकटेशम को नियुक्त किया गया है।

आयोग ने शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए आई.आर.एस. अधिकारी वागीश चंद्र मिश्रा को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। नेपानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आईए एंड एएस अधिकारी प्रवीर कुमार को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है।