Loading...
अभी-अभी:

रहलीः गुरुवार को तुलसा जी की लगुन लिखी, एकादशी पर शालिग्राम जी की निकलेगी बारात

image

Nov 7, 2019

योगेश सोनी -देवउठनी एकादशी पर प्रदेश में जगह-जगह भगवान शालिगराम जी और तुलसी विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। रहली नगर में भी जगह-जगह भगवान शालिग्राम और तुलसी जी के विवाह का आयोजन वर एवं वधू पक्ष के लोगों द्वारा किया जा रहा है। रहली में गुरुवार को तुलसा जी की लगुन लिखी गई और बांची गई।

आयोजन में वर एवं वधू पक्ष के लोगों द्वारा मिलकर करते हैं कार्यक्रम संपन्न

साथ ही कल एकादशी पर भगवान की रजवाई निकलेगी। रात्रि में बारात और व्यवहारिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। आयोजन में वर एवं वधू पक्ष के लोगों द्वारा मिलकर कार्यक्रम संपन्न कराए जाते हैं। कल वधू पक्ष के घर से लगुन श्री देव रामजानकीरमण बाई के मंदिर लाई गई थी। जहां लग्नोत्सव कार्यक्रम हुआ। शुक्रवार को कार्तिक मास की महिला मंडल द्वारा शालिगराम जी की बारात श्री देव राम जानकीरमण बाई के मंदिर से वधु पक्ष के भक्तों के घर पहुंचेगी, जहां रात्रि में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।