Feb 17, 2019
संजय डोंगरदिवे- भोपाल के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नया बयान आया है। वे कहते हैं कि मुझे पता है कि मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं, लेकिन जनता की लड़ाई लड़ने का काम करूंगा। किसानों को न्याय दिलाने के लिए सदा अग्रसर हूँ और रहूँगा। उन्होंने किसानों के हित के लिए सड़क पर उतरने की भी बात कही।
किसानों के हित के लिये सड़क पर उतरने को तैयार
किसानों को लेकर शिवराज सिंह का कहना है कि प्रदेश में किसानों की हालत बदतर होती जा रही है। आज प्रत्येक किसान अपनीफसल की उचित कीमत नहीं मिलने से परेशान है। धान खरीद और उड़द को लेकर भी किसान परेशान हो रहे हैं। उड़द का पेमेंट भी किसानों को नहीं दिया जा रहा है। अगर किसानों की हालत नहीं सुधरी तो सड़क पर उतरकर किसानों की लड़ाई लडूंगा। लडाई लडने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। मैं आम जनता का सेवक हूँ और जनता के लिये में हमेशा न्याय दिलाये जाने का प्रयास करता रहा हूँ और करता रहूँगा।








