Loading...
अभी-अभी:

सरकार नहीं संभाली जाती, तो छोड़ दे कुर्सी - शिवराज सिंह चौहान

image

May 2, 2019

प्रशांत चौरसिया- प्रदेश में बिजली गुल होने पर शिवराज का बयान। कमलनाथ मेरी पार्टी को कोस रहे हैं सरकार नहीं संभाली जाती तो छोड़ दे कुर्सी। शिवराज का बयान, बेईमान कमलनाथ सरकार ने गरीबों का कफन भी छीन लिया।

दमोह संसदीय क्षेत्र का चुनाव आगामी 6 मई को मतदान के साथ संपन्न होगा। चुनाव के पहले मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने नेताओं के दौरे हर दिन हो रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दमोह जिले के पथरिया विधानसभा में मुख्यालय पर पहुंचकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। वहीं जबेरा विधानसभा के आदिवासी  बाहुल्य क्षेत्रों में पहुंचकर बीजेपी चुनावी बिसात बिछा रही है। आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं को रिझाने गाने भी गाए, तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर तंज भी कसे।

लोकसभा चुनाव मैं प्रहलाद का समर्थन करने पहुंचे थे सिंगरामपुर

मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के कद्दावर नेता दमोह के वर्तमान सांसद प्रहलाद पटेल के समर्थन में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सिंरामपुर पहुंचे।  जहां पर उन्होंने कमलनाथ सरकार को घेरकर बीजेपी की शिवराज सरकार के पुराने दिन याद दिलाए। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ प्रदेश में बिजली गुल होने के पीछे बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। यदि कमलनाथ अपनी सरकार के अधिकारियों पर लगाम लगाने में अपने आप को असमर्थ पा रहे हैं, तो कुर्सी छोड़ दें। शिवराज ने कहा कमलनाथ ने किसानों के लिए चालू किए गए पोर्टल को समय के पहले ही बंद कर दिया। किसानों की धान मंडियों में रखे-रखे उग आये। किसानों का नुकसान हो गया।

शिवराज ने गाए गाने, कमलनाथ पर कसा तंज

राहुल गांधी ने कहा था सभी किसानों का कर्जा माफ होगा। यदि 11 दिन मैं कर्जा माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। इस पर शिवराज ने गाना गाते हुए कहा, क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा। एक और गाना गाकर शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसा, भूल गए सब कुछ, याद नहीं अब कुछ। शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी खानदानी भ्रष्ट हैं। कांग्रेस का इतिहास भ्रष्टाचार का है। मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल में हर तरह के घोटाले हुए, जिसमें जीजाजी घोटाला भी शामिल है। कमलनाथ सरकार में  ट्रांसफर की फैक्ट्री खुल गई है।  एक-एक अधिकारी के चार-चार बार तबादले हो रहे हैं। शिवराज ने आरोप लगाया कि  प्रदेश में लाइन आर्डर का मतलब बदल गया है,  पैसा लाओ और ट्रांसफर का ऑर्डर ले जाओ। शिवराज ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार ने  कफन-दफन का पैसा भी रोक दिया। जब वह मुख्यमंत्री थे तो कफन दफन के लिए उनकी सरकार 5000 देती थी, लेकिन प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आने के बाद दवा, कफन, दफन का पैसा भी रोक दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग सिंगरामपुर पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, पूर्व ऊर्जा मंत्री दशरथ सिंह लोधी, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, विधायक धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक नेता मौजूद रहे।