Loading...
अभी-अभी:

चुनावी साल में शिवराज सरकार शहीदों के परिवार को देगी सम्मान, जानिए शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले

image

Jul 30, 2018

निर्मल सिंह बैस : चुनावी साल में शिवराज सरकार शहीद परिवारों को तवज्जों देने जा रही है। आज शिवराज कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक में इस बारे में चर्चा की गई। बता दें बैठक में तय किया गया कि शहीदों का सम्मान करने 14 अगस्त को मुख्यमंत्री मुरैना जाएंगे इसके अलावा शिवराज कैबिनेट के मंत्री भी 350 गांवों में शहीदों का सम्मान करने जाएंगे। अनौपचारिक बैठक में तय किया गया कि 9 अगस्त को प्रदेश के 22 जिलों में आदिवासी दिवस मनाया जाएगा इसके अलावा 4 अगस्त को पूरे प्रदेश में स्वरोजगार मेला आयोजित कर 28 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले

1. सागर में खुलेगा उद्यानिकी महाविद्यालय।

2. खुरई में कृषि महाविद्यालय खोलने की मंजूरी।

3. चना मसूर और सरसों की खरीदी के समय पर भुगतान के लिए गारंटी देने का निर्णय।

4. शिवपुर की गोल महरौली को नगर परिषद का दर्जा।

5. किशोरी बालिका योजना सभी 51 जिलों में की जाएगी लागू इसके लिए 209 करोड़ रुपए की मंजूरी।

6. सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल नियम 2018 को कैबिनेट की मंजूरी।