Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में देवास जिले को उत्कृष्ट रैंकिंग पर लाने की कवायद शुरू

image

Jul 30, 2018

रविन्द्र सिंह गौर : नगरीय क्षेत्रों के स्वच्छता अभियान की तर्ज पर केन्द्र सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय द्वारा शुरू किए गये ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में देवास जिले को उत्कृष्ट रैंकिंग मिल सके इसके लिए टोंक खुर्द के जनपद सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत देवास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव रंजन मीणा के मुख्यातिथ में किया गया। जिसमें जनपद स्तर के समस्त अधिकारियों सहित क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहेे।

गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 केन्द्र सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। यह अभियान नगरीय क्षेत्रों के स्वच्छता अभियान की तर्ज पर चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत देश स्वच्छता के मामले में सभी 619 जिलों की रैंकिंग तय की जायेगी जिसका सर्वे स्वतंत्र एजेंसी द्वारा किया जायेगा। सर्वेक्षण मे मूल्यांकन एजेंसी द्वारा फील्ड विजिट कर विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,हाट बाजार, धार्मिक स्थल व अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था, शौचालय की उपलब्धता उसका उपयोग एवं अनाधिकृत स्थान पर कूड़ा करकट की स्थिति को देखा जायेगा।

उत्कृष्ट रैंकिंग वाले जिलों को 2 अक्टूबर 2018 को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। 
देवास जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव रंजन मीणा ने बताया कि देवास जिले में सर्वेक्षण का कार्य 1 अगस्त से 31 अगस्त तक देवास जिले की 495 ग्राम पंचायतों में एक साथ आयोजित होगा।