Loading...
अभी-अभी:

ठेका मजदूरों का सांकेतिक धरना प्रदर्शन, शोषण करने को लेकर ठेकेदारों और प्रबंधन पर लगाये आरोप

image

Nov 8, 2018

अनिल डेहारिया : छिंदवाड़ा जिले के परासिया में  मोआरी ओपनकास्ट कोयला खदान में काम करने वाले ठेका मजदूरों को ठेकेदार और प्रबंधन की मिली भगत से शोषण करने के विरोध में विभिन मांगो को लेकर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के साथ इन ठेका मजदूरों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करने वाले ठेका मजदूरों की मांग थी कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस के अनुसार प्रतिदिन हाजरी हो और उनके अनुसार ही वेतन का भुगतान किया जाए। वेतन का भुगतान हाई कमेटी द्वारा सी आई लेबल जे बी सी सी आई के माध्यम से तय किया गया है उस अनुसार भुगतान किया जाए। 

संगठित मजदूरों की तरह दिवाली बोनस और सामाजिक सुरक्षा दी जाने की मांगे एन एस कंपनी और प्रबंधन से मांग की जा रही है। मजदूरों का यह भी कहना है कि हम अपने अधिकार की बात कम्पनी के ठेकेदार से करते है तो हमे काम से बन्द कर दूसरे मजदूरों को काम पर लगा लिया जाता है। मजदूरों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक यह सांकेतिक धरना लगातार जारी रहेगा।