Loading...
अभी-अभी:

पाकिस्तान में सिख युवती की जबरदस्ती शादी और धर्मपरिवर्तन को लेकर सिख समाज आक्रोशित

image

Aug 31, 2019

दीपिका अग्रवाल : पाकिस्तान में सिख युवती की जबरदस्ती शादी और धर्मपरिवर्तन के बाद अब सिख समुदाय आक्रोशित है। इंदौर में गुरुसिंघ सभा के बैनर तले प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सिख समुदाय ने अपना विरोध जाहिर किया। सिख समुदाय ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहां रह रहे अल्पसंख्यक समुदायों की परेशानी हल करवाने की गुहार भी लगाई। 

पीएम मोदी ही इस समस्या का कर सकते हैं निराकरण
समुदाय का कहना है कि पीएम मोदी ही विश्व स्तर पर अल्पसंख्यकों की समस्या को उठाकर उसका निराकरण करवा सकते हैं। पीएम मोदी ने देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर अल्पसंख्यकों की हिफाजत का फैसला लिया है, वहीं जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35a हटाकर अल्पसंख्यकों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया है, जिससे अब सिख समुदाय भी आशान्वित है कि पीएम मोदी पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों की समस्या दूर करवा सकते हैं। 

अध्यक्ष मनजीत सिंह भाटिया के मुताबिक
समुदाय के अध्यक्ष मनजीत सिंह भाटिया ने बताया कि जल्द ही पाकिस्तान स्थित ननकाना साहब गुरुद्वारे में बड़ा आयोजन होना है, जिसमें देशभर के सिख जुटेंगे, ऐसे में पाकिस्तान में हुई हरकत तनाव और तकरार को बढ़ा सकती है, जिस पर अंकुश लगना जरूरी है|